-->

Ticker

डाक विभाग ने मनाया फिलेटली दिवस

राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान , अजमेर डाक मण्डल मे मंगलवार को फिलेटली दिवस मनाया गया। इस अवसर पर फिलटेलिस्ट की अजमेर प्रधान डाकघर स्तिथ फिलेटली ब्यूरो में एक मीटिंग आयोजित की गई , इसमें डाक विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओ के बारे में जानकारी दी गई व आपसी विचार विमर्श किया गया।

       इसमें श्री एस पी कटारिया , श्री जिनेश सोमानी , श्री शमशेर व श्री विकास जैन उपस्तिथ हुए। इन सभी को स्मृति चिन्ह के रूप में उनकी फोटो युक्त फ्रेम की हुई माई स्टाम्प शीट इस अवसर पर भेंट की गई। 

      इसके अतिरिक्त डाक विभाग की वरिष्ठ बचत बैंक ग्राहक श्रीमती अंजली चौरसिया व श्री सन्तोष कुमार कोडवाल एवम सबसे पुराने पोस्ट बॉक्स धारक जनाब सैयद अजीजुर्र रहमान बुराकी को भी स्मृति चिन्ह के रूप में उनको फ्रेम किया हुआ , माई स्टाम्प शीट भेंट की गई।

       इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर , अजमेर प्रधान डाकघर श्री घेवरचंद , सहायक अधीक्षक ( उत्तर ) श्री राजेश सैनी , अजमेर फिलेटली ब्यूरो प्रभारी श्री पुखराज मीना व आईपीपीबी , अजमेर शाखा के वरिष्ठ प्रबन्धक श्री प्रशान्त भार्गव उपस्तिथ थे।

    बुधवार को  व्यवसाय विकास दिवस मनाया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments