-->

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Productivity linked Bonus) के संबंध में नया update, सोमवार तक ज़ारी हो जायेंगे

 

PLB Bonus demand letter

भारतीय डाक विभाग एवं अन्य विभाग जिनके कार्मिकों को प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Productivity Linked Bonus) मिलता है, के लिए सोमवार तक आदेश ज़ारी होने की संभावना है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब जाकर सभी विभागों से आने वाला विवरण एवं पत्रावली पूर्ण हो चुकी है। अब यह फाइल वित्त मंत्रालय में आगे प्रस्तुत हो चुकी है। मीडिया सूत्रों ने बताया कि जो सूचना विभिन्न विभागों (जिनके कर्मचारियों को Productivity Linked Bonus मिलता है) को भेजनी थी वह समय से बहुत देरी से भेजी गई, जिससे पत्रवाली पर अब जाकर पूर्ण जानकारी तैयार कर प्रस्तुत की गई है। 

वहीं भारतीय मज़दूर संघ से संबद्ध एवं भारतीय डाक विभाग में कार्यरत यूनियन भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के सेक्रेटरी जनरल अनंत कुमार पॉल ने भी वित्त मंत्री को पत्र लिखकर तत्काल प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस के आदेश जारी करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि जो बोनस दशहरा से पहले मिल जाता था वह जिम्मेदारों की गलतियों की वजह से अभी तक नहीं मिल पाया है। इसलिए उन्होंने वित्त मंत्री से मांग करते हुए तत्काल PLB बोनस के आदेश ज़ारी करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments