नई दिल्ली आज दिनांक 22 जून 2021 को भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल सेक्रेटरी डाक विभाग श्री विनीत कुमार पांडे जी से नई दिल्ली में मिला। जिसमें प्रमुख रुप से कर्मचारियों को हो रही समस्याओं को लेकर वार्ता हुई। राजस्थान से इस मीटिंग में श्री विकास तिवारी परिमंडल सचिव राजस्थान परिमंडल सम्मिलित हुए । श्री विकास तिवारी ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं में डाक कर्मचारियों को एमएसीपी मिलने में आ रही समस्याओं के मुद्दे को लेकर बात हुई । जिसे सचिव महोदय ने तत्काल हल करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा सभी एचएसजी पोस्टों को तत्काल भरने की वार्ता हुई जिसके लिए उपयुक्त उम्मीदवार नही होने पर एक बार सर्विस छूट देकर तत्काल पदों को जल्द भरने का आश्वासन सचिव महोदय ने दिया। साथ ही डाक विभाग के ऑपरेटिव डाकघरों में 5 डे वीक लागू करने को लेकर भी वार्ता हुई। इस मुद्दे पर सचिव महोदय ने एक मसौदा प्रस्तुत करने के लिए कहा जिसे मंत्रालय को और डी ओ पी टी को भेजा जाएगा। श्री विकास तिवारी ने बताया की प्रतिनिधिमंडल ने सरकार द्वारा रोके गए DA को तत्काल जारी करने को लेकर भी वार्ता की जिसे जुलाई से लागू होने का आश्वासन मिला। इस मीटिंग में डाक सचिव श्री विनीत पांडेय, डाक महानिदेशक श्री आलोक शर्मा, भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के सेक्रेटरी जनरल श्री संतोष सिंह, श्री अनंत पॉल राजस्थान प्रदेश सचिव विकास तिवारी, त्रिलोकी टण्डन, के के शर्मा, सोनू कौशिक, विक्रम सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://daaknews.blogspot.com/2022/03/postal-department-rajasthan-issued-order-of-rule38-for-pa-sa-employees.html
पुरानी पेंशन नीति के लिए विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://daaknews.blogspot.com/2022/03/central-government-can-reimplement-old-pension-scheme.html
0 Comments