-->

Ticker

राजपेक्स 2023 में दुर्लभतम टिकटों की श्रृंखला, कई टिकटों का मार्केट मूल्य करोड़ों पार, शानदार हुआ समापन

Rajpex 2023

 

भारतीय डाक विभाग राजस्थान परिमण्डल की ओर से अयोजित राज्यस्तरीय डाक प्रदर्शनी ‘‘राजपेक्स-2023’’ का रंगारंग समापन आज जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागर में हुआ। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि श्रीमती स्मिता कुमार, अति. महानिदेशक, भारतीय डाक विभाग एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती मंजू कुमार, चीफपोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान परिमण्डल, जयपुर रही। कार्यक्रम के शुरूआत में नवोदित फिलैटलिस्ट अद्विति ने ओडिशी डांस की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद राजस्थान संगीत संस्थान की ओर से कई शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को रोमांचित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्रीमती स्मिता कुमार, अति.महानिदेशक, भारतीय डाक विभाग ने राजस्थान परिमण्डल को इतने शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए फिलैटली को सभी को अपनाने की अपील की।

इसके बाद राजपेक्स-2023 की पूर्व तैयारियों के दौरान आयोजित की गई ‘‘वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता’’ के विजेताओं की घोषणा की गई जिसमें पहले स्थान पर भारतीय विद्या भवन, विद्याश्रम स्कूल, जयपुर (प्रिशा वर्मा, कृतिका शुक्ला, भविशा बोहरा, मनस्वी, शैलजा जोरवाल), दूसरे स्थान पर  द पैलेस स्कूल, जयपुर (धृति कोटावाला, हर्ष मेहता, कृष्णा रामरखानी, श्रृष्टि बजाज, विश्व प्रजापति) तो वहीं  तीसरे स्थान पर  संयुक्त रूप से सुबोध पब्लिक स्कूल, रामबाग (नंदिनी जांगिड़, रूपाली शेखावत, इकरा कुरेशी, सरवंगी अग्रवाल, प्रनव शर्मा) एवं नीरजा मोदी स्कूल, मानसरोवर जयपुर (वर्णिता जैन, प्रतीति जैन, हंनाह कच्छावा, अपल जैन, अनय शर्मा) रहे। इन सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार से नवाजा गया।

इसके साथ ही विभाग द्वारा इन विजेता स्कूलों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान की ट्रॉफी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के अंत में इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए उत्कृष्ट फिलैटलिस्टों का परिणाम जूरी द्वारा जारी किया गया जो इस प्रकार थे-

1. गवर्नरस ट्रॉफी- श्री अतुल कुमार गुप्ता को दी गई, जिनके द्वारा इस प्रदर्शनी में पोस्टल हिस्ट्री विषय पर प्रदर्श लगाए गए थे। जिनका टाइटल स्लोगन पोस्ट मार्क्स ऑफ इण्डिया (प्री इंडिपिनडेंस पीरियड) था।

2. चीफ मिनिस्टर्र्स ट्रॉफी- श्री तरूण भटनागर को दी गई, जिनके द्वारा थीमैटिक फिलैटली विषय पर प्रदर्श लगाए गए थे। जिनका टाइटल आर्कियॉप्टेरिक्स टू स्पैरो- ए बर्ड्स व्यू था।

3. सीपीएमजी ट्रॉफी- श्री योगेश भटनागर को मिली, जिनके द्वारा थीमैटिक फिलैटली विषय पर प्रदर्श लगाए गए थे। जिनका टाइटल अनफोल्डिंग द मिस्ट्रीस् आफ द यूनिवर्स था।

4. पीसी लुहाडिया ट्रॉफी- श्री अतुल कुमार गुप्ता जिनका विषय रेवेन्यू था। जिसका टाइटल कोर्ट फी एवं रेवेन्यू स्टैम्पस (भरतपुर स्टेट ) था।

5. पीएन एण्ड हॉबीस सोसाइटी, जयपुर ट्रॉफी- ध्रुवी शर्मा को मिली, जिनका विषय फिलैटलिक पब्लिकेशन था एवं टाइटल इंट्रोडक्शन ऑफ फिलैटली था।

6- खेतान फाउंडेशन ट्राफी श्री यश पहाड़िया को मिली जिन्होंने थीमेटिक फिलैटली विषय पर प्रदर्श लगाए थे। जिसका टाइटल वर्ल्ड ऑफ मोरोराज्ड फोर व्हील्स था।

7. पीएसआर ट्रॉफी बाल विद्याभवन स्कूल को मिला

rajpex 2023 prize winners

कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों के द्वारा तीन विशेष आवरण जारी किया गया। जिसमें पहला आवरण रेगिस्तान सागवान के नाम से जाने वाले ‘‘रोहिड़ा पुष्प’’ पर जारी किया गया। दूसरा आवरण ‘‘कुरजां पक्षी’’ पर जारी किया गया। तो वहीं तीसरा विशेष आवरण राजस्थान की महिलाओं द्वारा कलाई में पहने जाने वाले विशेष आभूषण ‘‘बंगड़ी’’ पर जारी किया गया,  जिसे बनाने में सोने और चांदी के समान आकार के गोल मोती ही काम में लिए जाते हैं, जिससे ही इसका आकार बनता है।

इस प्रदर्शनी में 25 से ज्यादा स्कूलों, एनसीसी कैडेट्स सहित हजारों लोगों ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया। इसबार की प्रदर्शनी में ब्रिटिश भारत से लेकर अब तक के दुर्लभतम टिकटों के संग्रह की श्रृंखला मौजूद रही। जहां विश्व के पहले डाक टिकट से लेकर भारत का पहला डाक टिकट सिंध डाक तो वहीं स्वतंत्र भारत का पहला डाक टिकट भी प्रदर्शनी में मौजूद रहा। यहीं नहीं कई डाक टिकट ऐसे भी थे जिनकी आज की मार्केट मूल्य करोड़ों से ज्यादा है, जो आमजन के लिए कौतूहल का विषय रहा।

समापन कार्यक्रम के दौरान श्री दिनेश कुमार जैनी, महाप्रबंधक वित्त श्री सचिन किशोर, पोस्टमास्टर जनरल, जोधपुर श्री संजय सिंह, पोस्टमास्टर जनरल, अजमेर श्रीमती अनुब्रता दास, निदेशक डाक सेवाएं सहित हजारों अधिकारी कर्मचारी सहित दर्शक मौजूद रहे। Rajpex #JKK, #Jawahar kala kendra

Philately exibition in jawahar kala kendra


Post a Comment

0 Comments