-->

Ticker

6/recent/ticker-posts

लाॅकडाउन 3.0 के दौरान मेल रूटिंग व्यवस्था को लेकर डाक विभाग ने नए निर्देश जारी किए

लाॅकडाउन 3.0 के दौरान मेल रूटिंग व्यवस्था को लेकर डाक विभाग ने नए निर्देश जारी किए


भारतीय डाक विभाग के मेल व्यवसाय शाखा ने लाॅकडाउन 3.0 के दौरान मेल व्यवसाय को लेकर आज दिनांक 5 मई को नए निर्देश जारी कर दिए हैं।
अपने आदेश में मेल शाखा ने लिखा है कि वर्तमान में भारतीय डाक विभाग जनसेवा एवं लोगों तक मेडिसिन एवं मेडिकल इक्विपमेंट पहुंचाने का सबसे बड़ा माध्यम बनकर उभरा है। उसमें लिखा है कि विभाग का यह कार्य वास्तव में प्रशंसनीय है फिर भी कई जगह विभाग द्वारा दवाओं के वितरण में 15-20 दिन लगाए गए जो बहुत ही सोचनीय है। अतः मेडिकल दवाओं और इक्विपमेंट की डिलीवरी समय पर हो इसके लिए प्रत्येक स्तर पर माॅनिटरिंग की जरूरत है।
ग्राहकों को अपने मेडिसिन एवं मेडिकल इक्विपमेंट आदि बुकिंग कराते समय उन्हें स्पीडपोस्ट के माध्यम से ही बुकिंग कराने की सलाह दी जाए। साथ ही ग्राहकों को यह भी बताया जाए कि रजिस्टर्ड पार्सल एवं पैकेट आदि की डिलीवरी में बहुत ज्यादा समय लग सकता है। सभी एनएसएच एवं आसीएच प्रत्येक दिन आवश्यक रूप से खोले जाएंगे एवं डे-बेगिन एवं एण्ड किए जाएंगे। बल्क बुकिंग की व्यवस्था भी शुरू की जा सकेगी। साथ ही पोस्टमैन सभी डाक डिलीवर करेंगे एवं पोस्टमैन मोबाइल का उपयोग करेंगे लेकिन मोबाइल पर हस्ताक्षर लेने की जरूरत नहीं होगी। 
लाॅकडाउन 3.0 के दौरान मेल रूटिंग व्यवस्था को लेकर डाक विभाग ने नए निर्देश जारी किए


Post a Comment

0 Comments