भारतीय डाक विभाग के तहत चल रहे इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में डाक विभाग से प्रतिनियुक्ति आधार पर लगाए गए ग्रामीण डाक सेवक जो कि टेरिटाॅरी आॅफिसर पद पर कार्य कर रहे थे उन्हें वापस डाक विभाग में भेजने की तैयारी इण्डिया पोस्ट्स पेमेंटस बैंक ने कर ली है। इसके लिए सभी ब्रांच प्रमुखों को आईपीपीबी के प्रधान कार्यालय से मेल भी पहुंच गए हैं। जिसमें सभी कर्मचारियों का विवरण मांगा गया है।
वहीं सूत्रों से पता चला है कि केरल एवं अन्य दक्षिण के राज्यों में कई ग्रामीण डाक सेवकों को वापस उनके विभाग में भेज दिया गया है। यहां गौरतलब है कि ग्रामीण डाक सेवक जो कि टेरिटाॅरी आॅफिसर हैं ही सभी व्यवसाय संबंधी खातों का संचालन करते हैं, और ग्रामीण क्षेत्रों मे कार्यरत ग्रामीण डाक सहायकों से संपर्क स्थापित कर व्यवसाय बढ़ाने में अपना योगदान देते हैं।
एक बात और गौरतलब है कि आईपीपीबी का समस्त कार्य डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा ही किया जाता है। जिसमें खाता खोलने से लेकर जमा निकासी सहित खाता बंद करने का समस्त कार्य शामिल है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त कार्य जीडीएस ही करते हैं।
0 Comments