भारतीय डाक विभाग के चुनिंदा डाकघरों में शुरू की गई पासपोर्ट सेवा केंद्र योजना आज से एक बार पुनः शुरू होगी। इसके लिए डाक विभाग के निदेशालय से सभी चीफ पोस्टमास्टर जनरल को आदेश जारी कर दिए हैं। उक्त आदेश में मिनिस्ट्री आॅफ एक्सटर्नल अफेयर्स ने लिखा है कि जो जोन आॅरेंज एवं ग्रीन में हैं वहां पर 6 मई से एकबार फिर पासपोर्ट बनाने का कार्य शुरू होगा। अपने आदेश में मंत्रालय ने लिखा है कि प्रत्येक स्टाफ को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही मास्क की आवश्यक आपूर्ति कार्यालय में रखना भी होगा। प्रत्येक कर्मचारी एवं ग्राहक को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी। जितने पासपोर्ट बनाने के आवेदन आॅनलाइन प्राप्त होंगे उसी अनुसार कर्मचारी बुलाए जाएंगे। सभी वाॅशरूम में हैण्डवाॅश की उपलब्धता कराई जाएगी। साथ ही डाकघरों में मैनपाॅवर को ध्यान में रखते हुए सभी डाकघर में स्थापित पासपोर्ट सेवा केन्द्र सैनेटाइज किए जाएंगे एवं थर्मल स्कैनर से आने वाले ग्राहकों का तापमान चेक करने के बाद ही उन्हें अंदर आने दिया जाएगा।
0 Comments