भारतीय डाक विभाग के उत्तर प्रदेश परिमण्डल ने आज ग्रुप बी गैजेटेड के लिए एडहाॅक पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। रविकुमार, मैनेजर एसपीसी-1, आरएमएस ‘केपी’ को सहायक निदेशक. बीडी, परिमण्डल कार्यालय लगाया गया है। वहीं राम महेश शाक्य, सीनियर पोस्टमास्टर, गोरखपुर एचओ को अधीक्षक डाकघर, फतेहपुर मण्डल, रामसागर शर्मा, सहायक अधीक्षक, बीडी, क्षेत्रीय कार्यालय, कानपुर को अधीक्षक कानपुर देहात मण्डल एवं मानसिंह, सहायक अधीक्षक, कानपुर शहर मण्डल को अधीक्षक सर्किल स्टैम्प डिपो कानपुर लगाया गया है
0 Comments