-->

Ticker

6/recent/ticker-posts

आईपीओ (IPO) परीक्षा 2019, 2020 एवं 2021 का परिणाम इसी माह आ सकता है/IPO Result may be released in this Month

IPO EXAM RESULT

 भारतीय डाक विभाग की ओर से आयोजित निरीक्षक डाक सेवा के लिए परीक्षा 2019, 2020, एवं 2021 (IPO Exam 2019, 2020, 2021) के लिए आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम इसी माह आ सकता है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने इस हेतु सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली हैं। इस संबंध में विभाग ने विजीलेंस क्लियरेंस भी सभी परिमण्डलों से मांग लिया है। अब केवल आधिकारिक घोषणा बाकी है।

मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट केस वाले परिणामों को एक बार पुनः सील्ड कवर लिफाफे में रखा जा सकता है। 

जहां तक जानकारी आ रही है कि परीक्षार्थियों को इसका बहुत बेसब्री से इंतजार है, जिसके लिए विभाग भी इसे अतिशीघ्र पूर्ण करवाना चाह रहा है। इसी के साथ उसे एएओ का परिणाम जारी भी करना है।

विभाग को सरकार ने भी चैलेंजिंग टास्क दे रखा है जिसके लिए इसी नवंबर को रोजगार मेला के दूसरे चरण में ही सीट्स को खाली कर वैकेंसी भी क्रिएट करनी है।

यदि सब कुछ ऐसा ही रहा तो आईपीओ का रीजल्ट इसी एक दो सप्ताह में ही आ सकता है। 

Post a Comment

0 Comments