-->

Ticker

एमटीएस, पोस्टमैन/मेलगार्ड की परीक्षा के पैटर्न एवं सिलैबस में हुआ बदलाव

भारतीय डाक विभाग ने अपने कार्यालयों में लगने वाले मल्टी टास्किंग स्टाफ, पोस्टमैन एवं मेलगार्ड की नियुक्ति के लिए होने वाले परीक्षा पैटर्न एवं सिलैबस में बदलाव किया है। विभाग ने अपने पत्र संख्या 17-08/2018-SPN-I दिनांक 5 अप्रैल 2022 के तहत बदलाव किया है। 

परीक्षा में होगे चार प्रश्न-पत्र 

एमटीएस पोस्टमैन एवं मेलगार्ड के लिए होने वाली परीक्षा में 4 प्रश्न-पत्र होंगे। प्रथम प्रश्न-पत्र बहुविकल्पीय प्रकार का बेसिक पोस्टल नॉलेज एवं जनरल अवेयरनेस से संबंधित होगा। जिसमें 2 भाग होंगे, यह प्रश्न-पत्र 100 अंको का होगा। जिसके लिए अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय मिलेगा। प्रश्न-पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होगा। 
 द्वितीय प्रश्न-पत्र नॉलेज ऑफ पोस्टल ऑपरेशन्स से संबंधित होगा। यह प्रश्न-पत्र भी बहुविकल्पीय प्रकार का ही होगा। यह प्रश्न-पत्र 50 अंकों का होगा एवं इसके लिए अभ्यर्थियों को 30 मिनट का समय मिलेगा। यह प्रश्न-पत्र भी हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होगा। 
 तृतीय प्रश्न-पत्र एवं चतुर्थ प्रश्न-पत्र क्वॉलीफाइंग होगा। जिसमें तृतीय प्रश्न-पत्र 50 अंकों का, नॉलेज लोकल लैंग्वेज का एवं बहुविकल्पीय प्रकार का होगा। जिसके लिए अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय मिलेगा। वहीं चौथा पेपर 25 अंकों का, डाटा एन्टी स्किल टेस्ट से संबंधित होगा, जिसके लिए अभ्यर्थियों को 15 मिनट का समय मिलेगा। एवं यह टेस्ट कम्प्यूटर पर होगा। 

मिनिमम क्वॉलीफाइंग मार्क्स 

प्रश्न-पत्र प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय में जनरल कैटेगरी को 40 प्रतिशत, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 37 प्रतिशत एवं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को 33 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य होगा, वहीं चतुर्थ पेपर में जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 60 प्रतिशत एवं एससी/एसटी को 50 प्रतिशत एवं पीडब्ल्यूडी को भी50 प्रतिशत यदि उन्हें छूट नहीं मिली है तो। 

परीक्षा पैटर्न (Pattern) एवं सिलैबस (Syllabus) की संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे पढें एवं डाउनलोड करें-

777

Post a Comment

0 Comments