-->

Ticker

अब IPPB मोबाइल एप के माध्यम से पीएलआई ग्राहक जमा कर सकेंगे PLI Premium

 

PAY PLI Premium from IPPB

 भारतीय डाक विभाग अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार अपने सेवाओं में सुधार कर रहा है। और अपनी सभी सेवाओं को नागरिक केंद्रित कर रहा है। इसी क्रम विभाग ने अब अपने ग्राहकों को डाक जीवन बीमा प्रीमियम जमा कराने के लिए नई सुविधा शुरू की है। इस सुविधा को शुरू होने के बाद अब ग्राहकों को डाकघर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

क्या है सुविधा

अभी तक डाक जीवन बीमा पॉलिसी धारकों को डाकघर जाकर अपने प्रीमियम जमा करवाने पडते थे, लेकिन अब वह स्वयं का आईपीपीबी खाता खुलवाकर या फिर किसी भी आईपीपीबी खाता धारक के खाते से अपनी मासिक/तिमाही/छमाही/वार्षिक किश्त का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आईपीपीबी का लेटेस्ट एप एवं संबंधित खाते में पर्याप्त बैलेंस होना आवश्यक है।

कैसे मिलेगी सुविधा

डाक जीवन बीमा धारक को या तो स्वयं का आईपीपीबी खाता खोलना होगा या फिर किसी अन्य आईपीपीबी खाताधारक के खाते में पर्याप्त बैलेंस किसी भी बैंक से एनईएफटी या आईएमपीएस के माध्यम से स्थानांतरित करने के बाद निम्न प्रक्रिया अपनाएंगे

आईपीपीबी खाते में लॉगिन करना- फिर माई सर्विसेस में जाना- फिर पोस्ट ऑफिस सर्विसेस पर क्लिक करना- फिर पोस्टल लाइफ इन्श्यूरेंस पर क्लिक करना- फिर पे प्रीमियम पर क्लिक करना- कंडीशन दिखेंगी जिसे एस मतलब हां पर क्लिक करेंगे- अब अपना पॉलिसी नंबर एवं जन्मतिथि भरकर कंटीन्यू पर क्लिक करना-फिर आपकी पॉलिसी का विवरण एवं प्रीमियम राशि दिखेगी जिसमें कंटीन्यू पर क्लिक करेंगे- फिर वहां पर आपका अकाउंट दिखेगा जिसे सबमिट करते ही आपके आईपीपीबी खाते से राशि निकासी होकर आपका प्रीमियम जमा हो जाएगा।

डाकघर के बचत खाते से भी जमा कर सकेंगे पीएलआई प्रीमियम

ग्राहक सीधे डाकघर जाकर अपने बचत खाते से भी प्रीमियम जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सीधे काउंटर क्लर्क को बताना होगा। जो उनके खाते से सीधे प्रीमियम जमा कर देगा।

संपूर्ण विवरण एवं जमा करने एवं डाकघर के संपूर्ण तरीका जानने के लिए एसओपी नीचे देखें-

777

Post a Comment

0 Comments