-->

Ticker

राजस्थान परिमण्डल ने डाक सहायक/छंटाई सहायक परीक्षा-2022 की विभागीय परीक्षा का परिणाम जारी किया

डाक विभाग राजस्थान परिमण्डल ने आज डाक सहायक/छंटाई सहायक की पदोन्नति के लिए 7 अगस्त को पूर्ण हुई लिमिटेड विभागीय पदोन्नति परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा का विभागीय मल्टीटास्किंग स्टाफ एवं पोस्टमैन को काफी बेसब्री से इंतजार था। 

गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए डेस्ट मतलब टाइपिंग की परीक्षा 1 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित की गई थी। इसी दौरान तत्कालीन निदेशक डाक सेवाएं का स्थानांतरण होने के चलते इस परीक्षा का परिणाम काफी दिनों से रूका हुआ था।

77

Latest Result of Postal Assistant/Sorting Assistant

Post a Comment

0 Comments