वित्तीय वर्ष 2021–22 के लिए बोनस के आदेश जारी हो गए हैं। अब 3 दिनों में इसका भुगतान हो जायेगा, और इसका भुगतान सीधे खाते में होगा।
पिछले कई दिनों से कर्मचारियों को बोनस का कर्मचारियों को प्रतीक्षा थी। जिसका आदेश अब जारी हुआ है। भारतीय मज़दूर संघ ने अभी 3 दिन पहले ही वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमन से बात की थी, जिसके बाद भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के संगठन मंत्री सन्तोष सिंह ने कल ही आदेश होने की जानकारी डाक न्यूज से शेयर की थी।
अब डाक कर्मचारियों को 60 दिन का बोनस का भुगतान मिलेगा। गौरतलब है की विभाग ने 120 दिन के बोनस भुगतान की मांग के लिए पत्रावली भेजी थी जिसकी वजह से यह बोनस अभी तक रुका हुआ था।
आपको बताते चलें की पूर्व में बोनस का भुगतान कर्मचारियों को दशहरे से पहले हो जाता था। इस बार ही ऐसा हुआ जब दशहरे की बाद कर्मचारियों को बोनस का भुगतान हो रहा है।
0 Comments