-->

Ticker

सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले डाक अधिकारी/कर्मचारी सम्मानित


भारतीय डाक विभाग राजस्थान परिमण्डल द्वारा दिनांक 20 जून 20109 से शुरू किए गए अभियान ‘‘कनेक्ट इण्डिया पोस्ट विद आईपीपीबीः समृद्धि अभियान’’ में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले मण्डल, प्रोजेक्ट अधिकारियों एव कर्मचारियों को आज परिमण्डल कार्यालय में निदेषक डाक सेवाएं (बीडी एवं मेल्स), श्री दिनेष शर्मा एवं निदेषक डाक सेवाएं (मुख्यालय), राजस्थान परिमण्डल श्री एन आर मीना द्वारा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
‘‘कनेक्ट इण्डिया पोस्ट्स विद आईपीपीबीः समृद्धि अभियान’’ एक महत्वाकांक्षी एवं जन-जन को डाक विभाग से जोड़ने का अभियानः


डाक सेवा निदेषक श्री एन आर मीना ने बताया कि राजस्थान परिमण्डल में डाक सेवाओं के विस्तार एवं जन-जन तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के उद्देष्य से लगभग एक करोड़ निष्क्रिय खातों (साइलेंट अकाउंट) को पुनः जीवित करने एवं डीबीटी को ध्यान में रखते हुए श्री राम भरोसा, माननीय चीफ पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान परिमण्डल के द्वारा एक नवीन मिषन ‘‘कनेक्ट इण्डिया पोस्ट्स विद आईपीपीबीः समृद्धि अभियान’’ का आगाज 20 जून को किया था। जिसका मुख्य उद्देष्य दिनांक 20 जून 2019, 01 जुलाई 2019 एवं 10 जुलाई 2019 को मेगा मेले का आयोजन कर निष्क्रिय खातों जिसमें नरेगा के खाते को भी शामिल करते हुए सभी लाभार्थियों से संपर्क कर पुनः जीवित (लाइव अकाउंट) करानें के साथ-साथ आईपीपीबी खाता खोलकर डाक बचत खाते से लिंक करना था। जिससे भविष्य में लाभार्थी डीबीटी का लाभ अपने खातें में सीधे ही प्राप्त कर आईपीपीबी के माध्यम से वित्तीय समावेषन एवं बैंकिंग की समस्त सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें।
इस संबंध में चीफ पोस्टमास्टर जनरल महोदय द्वारा निदेषालय द्वारा आवंटित सभी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कर्मचारियों में उत्साह जगाने के लिए एक विषेष नारा दिया गयाः ‘‘राजस्थान राज करेगा।’’ साथ ही अभियान के सफल संचालन हेतु उपमण्डल, मण्डल, रीजनल एवं परिमण्डल स्तर पर प्रोजेक्ट ऑफिसर्स लगाए गए।
श्री दिनेष शर्मा ने कहा कि मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि राजस्थान परिमण्डल के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं प्रोजेक्ट ऑफिसर्स द्वारा आवंटित लक्ष्यों को अर्जित करने में अपनी महती भूमिका निभाई जिसके कारण आज पूरे देष में राजस्थान राज करेगा का नारा सफल हुआ है।
विजेताः
मण्डल श्रेणी (रिवाइवल ऑफ साइलेंट अकाउंट)
1. भरतपुर मण्डल प्रथम स्थान (14335 खाते)
2. अलवर मण्डल द्वितीय स्थान (13765 खाते)
3. सवाईमाधोपुर तृतीय स्थान (4960 खाते)
मण्डल श्रेणी (आईपीपीबी व्यवसाय)
भरतपुर मण्डल प्रथम स्थान (12091 फण्डेड खाते)
जयपुर देहात द्वितीय स्थान (7848 फण्डेड खाते)
जयपुर शहर तृतीय स्थान (4890 फण्डेड खाते)
 आईपीपीबी ब्रांच श्रेणी (आईपीपीबी व्यवसाय)
भरतपुर ब्रांच प्रथम स्थान (12091 फण्डेड खाते)                           ः 2 सक्षम ग्राम एवं 2 बाहुबली
जयपुर ब्रांच द्वितीय स्थान (8843 फण्डेड खाते)                           ः 10 सक्षम ग्राम एवं 7 बाहुबली
अलवर ब्रांच तृतीय स्थान (4010 फण्डेड खाते)                           ः 3 सक्षम ग्राम एवं 23 बाहुबली
प्रोजेक्ट ऑफिसर्स श्रेणी
श्री संतोष कुमार शर्मा, सहायक निदेषक (भरतपुर मण्डल) उन्हें सर्वाधिक खाते रिवाइव एवं सर्वाधिक
फण्डेड आईपीपीबी खाते खोलने हेतु
श्री बी आर सुथार, स. पोस्टमास्टर जनरल (अलवर मण्डल)ः दूसरे स्थान पर खाते रिवाइव एवं तीसरे
स्थान पर अलवर ब्रांच द्वारा फण्डेड खाते   खोलने हेतु
श्री पवन कुमार शर्मा, सहा निदेषक (सवाईमाधोपुर मण्डल)ः तीसरे स्थान पर रिवाइवल के लिए
श्री बी एल शर्मा, सहा निदेषक (जयपुर देहात मण्डल) फण्डेड आईपीपीबी खाते खोलने के लिए
श्री एस एल पटेल, स. पोस्टमास्टर जनरल (जयपुर शहर)ः फण्डेड आईपीपीबी खाते खोलने के लिए
  परिमण्डल मॉनिटरिंग सेल
श्री गौरव जोषी, इंचार्ज सीपीसी (सीबीएस)
श्री विकास तिवारी पीए, सीपीसी
श्री विनोद कुमार, पीए, आरबी सेक्षन
श्री मनोज चौधरी, पीए आईसीओ एसबी

Post a Comment

0 Comments