-->

Ticker

6/recent/ticker-posts

डाक विभाग में तबादलों का दौरा शुरू, विनोद कुमार वर्मा होंगे गोरखपुर रीजन के पीएमजी

sag transfer

भारतीय डाक विभाग ने आज पोस्टमास्टर जनरल के लिए स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग ने यह आदेश कोविड-19 के दौरान निकाले हैं यह आदेश सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड के अधिकारी जो इण्डियन पोस्टल सर्विस ग्रुप ‘ए’ में आते हैं के लिए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हैं जिसमें इन सभी अधिकारियों को अपने पदस्थापित स्थान पर तत्काल ज्वाॅइन करना होगा- 

विभाग ने निम्न स्थानांतरण किए हैं- 

1. जलेश्वर कन्हार का पीएमजी बेरहामपुर से पीएमजी (मेल्स एवं बीडी) झारखण्ड सर्किल हुआ है।

2. मिस वीना आर श्रीनिवास, पीएमजी नाॅर्थ कर्नाटक रीजन, धारवाड़ से पीएमजी (मेल्स एवं बीडी) तमिलनाडु सर्किल होंगी।

3. एसएफएच रिज़वी, पीएमजी, पुणे रीजन से पीएमजी गोवा रीजन होंगे।

4. मिस स्मुति शरण को डीडीजी (एस्टेब्लिशमेंट) डाक निदेशालय पद पर एक वर्ष के लिए एक्सटेंशन मिला है।

5. ललितेंदु प्रधान को पीएमजी, संबलपुर रीजन में एक वर्ष के लिए एक्सटेंशन मिला है।

6. अनिल कुमार (द्वितीय), पीएमजी भागलपुर से पीएमजी (बीडी एवं एमएम), पश्चिम बंगाल होंगे।

7. मिस प्रतिभा नाथ को डीडीजी (पीजी, क्यूए एवं आई) डाक निदेशालय पद पर एक वर्ष के लिए एक्सटेंशन मिला है।

8. एन विनोद कुमार, पीएमजी, गोवा रीजन से पीएमजी नार्थ कर्नाटक रीजन के होंगे।

9. मिस शोभा के मधाले, पीएमजी, नवी, मुंबई रीजन से पीएमजी, नागपुर होंगी।

उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है गोरखपुर

10. विनोद कुमार वर्मा, पीएमजी कानपुर रीजन के स्थान पर पीएमजी गोरखपुर रीजन होंगे। गौरतलब है कि गोरखपुर यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का क्षेत्र है, उस क्षेत्र में डाक सेवाओं को लेकर जनता में खासी नाराजगी भी चल रही है ऐसे में विनोद कुमार वर्मा के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रीजन रहेगा। 

11. कर्नल अखिलेश कुमार पाण्डेय, पीएमजी (ओ) दिल्ली सर्किल के स्थान पर  डीडीजी (फिलैटली) डाक निदेशालय होंगे।

12. मिस शशि शालिनी कुजूर, पीएमजी (मेल्स एवं बीडी), झारखण्ड के स्थान पर पीएमजी साउथ बंगाल रीजन होंगी।

13. संजीव रंजन, पीएमजी, साउथ बंगाल रीजन के स्थान पर पीएमजी पीएमजी, बरहामपुर होंगे।

14. अनिल कुमार सिंह, पीएमजी, अंडमान एवं निकोबार को एक वर्ष के लिए एक्सटेंशन मिला है।

15. टी मंगमिंगथंग, पीएमजी, एनईआई रीजन, अगरतला को भी एक वर्ष के लिए एक्सटेंशन मिला है।

16. अदनान अहमद, डीडीजी (पीओ) डाक निदेशालय के स्थान पर पीएमजी भागलपुर होंगे।

17. अजय सिंह, पीएमजी गुणगांव के स्थान पर पीएमजी, कानपुर होंगे वह विनोद कुमार वर्मा का स्थान लेंगे।

18. रामचंद्र किशन जयभाये, पीएमजी नागपुर रीजन के स्थान पर पीएमजी छत्तीसगढ़ सर्किल, रायपुर होंगे।

विभाग ने साथ ही साथ ऐसे अधिकारियों का भी तबादला किया है जिन्होंने अपना कार्यकाल नहीं पूर्ण किया था। यह सभी स्थानांतरण जनहित या फिर स्वयं अधिकारी की च्वाईस पर किए गए हैं उनकी सूची निम्नानुसार है-

1. सुवेन्दु कुमार स्वाइन, पीएमजी, इलाहाबाद रीजन अब पीएमजी ओड़िशा सर्किल होंगे।

2. जे चारूकेसी, पीएमजी (मेल्स एवं बीडी), तमिलनाडु के स्थान पर अब पीएमजी पश्चिम बंगाल सर्किल होंगे।

3. आकाशदीप चक्रवर्ती, पीएमजी गोरखपुर रीजन के स्थान पर अब पीएमजी गुणगांव होंगे।

4. टी एम श्रीलता, पीएमजी, विजयवाड़ा रीजन के स्थान पर अब पीएमजी (एचक्यू), तेलंगना सर्किल  होंगे।

5. अशोक कुमार, डीडीजी (फिलैटली) डाक निदेशालय के स्थान पर अब पीएमजी (ओ) दिल्ली सर्किल होंगे।


Post a Comment

0 Comments