-->

Ticker

6/recent/ticker-posts

डाक कर्मियों को कोरोना योद्धा मानते हुए टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएः विकास तिवार

भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भारतीय डाक कर्मचारी संघ के राजस्थान के परिमण्डल के महामंत्री विकास तिवारी ने सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान सरकार को एक पत्र लिखकर तत्काल सभी डाक कर्मचारियों को टीका लगाने की मांग की है। 

श्री तिवारी ने कहा कि भारतीय डाक विभाग का प्रत्येक कर्मचारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रहा है। डाक विभाग का कर्मचारी इस विकट परिस्थिति में आमजनता को घर बैठे सुविधाएं पहुंचा रहा है। डाक कर्मचारी आमजन को दवाईयां, पीपीई किट, आॅक्सीजन सिलिंडर ही नहीं अपितु लोगों को घर बैठे उनके प्रत्येक जरूरी सामानों की डिलीवरी घर बैठे कर रहा है। यही नहीं अपितु आमजनता को घर बैठे बैंकिंग सुविधा चाहे नकदी की निकासी करनी हो या जमा, फिर ग्राहक का खाता चाहे जिस बैंक में क्यों न हो। 
उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की गाइडलाइन में जब अत्यावष्यक सेवाओं की बात आती है तब डाक विभाग को उस श्रेणी में शामिल करते हुए डाक कर्मचारियों को कोरोना योद्धा बना दिया गया लेकिन अब जब उनकी जान की रखवाली करने के बात आयी तो विभाग के कर्मचारियों को अनसुना करते हुए उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर की टीकाकरण की श्रेणी में शामिल नहीं किया गया।
उन्होंने सभी को पत्र लिखते हुए राज्य में प्रत्येक मण्डल/तहसील/डिलीवरी डाकघर स्तर पर विषेष कैंप आयोजित करते हुए तत्काल सभी डाक कर्मचारियों को टीका लगाने की अपील राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से की है।

Post a Comment

4 Comments