नईदिल्ली में डाक भवन में कार्यरत निदेशक (स्टाफ़) दिनेश कुमार शर्मा का तबादला जयपुर में निदेशक (मेल एवं बीडी) पद पर हुआ है। ऐसा पहली बार हो रहा है की मुख्यालय पर दो निदेशक होंगे। जहाँ पहले से ही एन आर मीना, निदेशक (मुख्यालय) पद पर आसीन है। राजस्थान में नए निदेशक के आने से मेल एवं बीडी सेवाओं में सुधार होने की सम्भावना जतायी जा रही है।
0 Comments