-->

Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्र संगठन मंत्री अनुपम ने आज़मगढ़ में मनाया एकजुटता दिवस


देश के सबसे बड़े मज़दूर संगठन भारतीय मज़दूर संघ के द्वारा आज २२ अप्रेल २०२० को अपरांन्ह ४:००- ४:१५ तक “एकजुटता दिवस कार्यक्रमों” की ऋंखला में भारतीय मज़दूर संघ के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र संगठन मंत्री (राजस्थान व गुजरात )अनुपम ने अपने गृह नगर फूलपुर-आज़मगढ़ में राष्ट्र् गायन किया ।साथ ही उन सभी कोरोना योद्धाओं डाक,रेल बैंक व सरकारी कर्मचारियों डाक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ़-पुलिस व सफ़ाई कर्मियों के प्रति उनके साहस को अपना सम्मान व्यक्त किया एवं हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया ।आज की कठिन परिस्थिति में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर समूचा देश एक हो कर सर्वदूर पूरे तन-मन-धन से कोरोना को हराने के लिए लगा हुआ है।हम अवश्य ही जीतेंगे इसी आत्मविश्वास के साथ पूरा समाज अनुशासन के साथ धैर्य पूर्वक कदम से कदम  मिला कर चल रहा है।भारतीय मज़दूर संघ भी देश की गरीब जनता व सभी कामगारों के प्रति पूरी संवेदनशीलता के साथ उनके साथ खड़ी है।अनुपम जी ने सभी देशवासियों के प्रति अपनी सुभेक्षा व प्रतिबद्धता व्यक्त किया

Post a Comment

0 Comments