-->

Ticker

भारतीय डाक विभाग में तबादलों का दौर शुरूः संध्या रानी पदोन्नत होकर बनी मेंबर बैंकिंग


भारतीय डाक विभाग में तबादलोें का दौर शुरू हो गया है। बीते कल विभाग ने तेलंगना परिमण्डल की चीफ पोस्टमास्टर जनरल संध्या रानी को पदोन्नति का लाभ देते हुए मेंबर बैंकिंग बनाया गया है। वह अप्रैल माह में सेवानिवृत्त हो रहे वर्तमान मेंबर बैंकिंग, ए.पी. सिंह का स्थान लेंगी। 

वी राजाराजन को केरल एवं शारदा संपत को कर्नाटक परिमण्डल में लगाया

विभाग ने आज स्थानांतरण की पहली सूची जारी करते हुए आईआईएससी, बैंगलोर में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे आईपीओएस-1988 बैच के अधिकारी वी राजाराजन को केरल परिमण्डल में लगाया गया है जो कि वर्तमान चीफपीएमजी शारदा संपत का स्थान लेंगे। वहीं शारदा संपत, चीफपीएमजी जो कि आईपीओएस-1988 बैच की ही अधिकारी हैं का तबादला करके चीफ पोस्टमास्टर कर्नाटक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments