-->

Ticker

डाक विभाग ने महंगाई भत्ता फ्रीज करने का आदेश जारी किया

DoP-issued-DA-Freezing-order

भारतीय डाक विभाग ने आज महंगाई भत्ता फ्रीज करने का आदेश जारी कर दिया है। यह एक दो दिन में ही विभिन्न परिमण्डलों में पहुंच जाएगा। जिसके बाद भारतीय डाक विभाग में विभिन्न संवर्गों में कार्यरत कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जो कि वर्तमान छमाही के लिए प्रतिशत बढ़ाई गई है को तत्काल रोक दिया जावेगा। साथ ही आगामी जुलाई एवं जनवरी   में भी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता नहीं बढेगा। इससे प्रत्येक कर्मचारी को कम से कम 50 हजार से लेकर 1.5 लाख तक का नुकसान होगा। 
महंगाई भत्ते के साथ ही पेंशनधारियों को मिलने वाले पेंशन राहत को भी अगले साल जून तक के लिए रोक दिया गया है। इस तरीके से अब कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ अगले जून तक नहीं मिलेगा। इससे यह स्पष्ट होता है कि कर्मचारियों को अगले जून 2021 तक 17 फीसदी की दर से ही महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत का भुगतान होगा।

Post a Comment

0 Comments