भारतीय डाक विभाग, केरल परिमण्डल ने कोरोना वरियर्स के सम्मान में स्पेशल कवर जारी किया है। यह स्पेशल कवर मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, सफाइ कर्मचारी, पुलिस प्रशासन एवं विभिन्न तरीके से कोरोना की लड़ाई में देश के लिए योगदान कर रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान में जारी किया गया है। राजभवन में स्पेशल कवर जारी करते हुए केरल के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने चीफ पोस्टमास्टर जनरल, केरल श्रीमती शारदा सम्पत को इसके लिए कोटिशः आभार दिया। साथ ही कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि केरल की चिकित्सा मंत्री के शैलजा टीचर रहीं। यह कार्यक्रम राजभवन में बहुत ही कम अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच मास्क पहनकरल एवं सोशल डिस्टेंशिंग का पूर्ण पालन करते हुए संपन्न हुआ।
0 Comments