केन्द्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए वृद्धि पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। कोरोना महामारी के कारण आर्थिक मोर्चे पर दबाव के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है। गौरतलब है कि बीते मार्च माह में ही केंद्रीय कैबिनेट ने डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मंजूरी दी थी। जिसके कारण कर्मचारियों का डीए 17 प्रतिशत से बढ़कर 21 प्रतिशत हो गया था। आपको बता दें कि सरकार के इस कदम का असर 49.263 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61.176 लाख पेंशनर पर पडे़गा।
0 Comments