-->

Ticker

6/recent/ticker-posts

पदोन्नति कोटे से पोस्टमैन एवं मेलगार्ड के रिक्त पदों को भरने के आदेश हुए जारी



भारतीय डाक विभाग ने आज पोस्टमैन एवं मेलगार्ड के रिक्त पदों पर ग्रामीण डाक सेवकों से भरने के आदेश जारी कर दिए। अपने पत्र में विभाग ने लिखा है कि पोस्टमैन एवं मेलगार्ड के 25%  रिक्त पद मल्टीटास्किंग से सीनियरटी कम फ़िटनेस एवं 25% रिक्त पद मल्टीटास्किंग स्टाफ़ से लिमिटेड विभागीय पदोन्नति परीक्षा एवं 50% पद ग्रामीण डाक सेवक से पदोन्नति परीक्षा के माध्यम से भरे जाते हैं। लेकिन यदि मल्टीटास्किंग से विभागीय परीक्षा के बाद भी पोस्टमैन एवं मेलगार्ड के पद रिक्त हैं तो वह पद ग्रामीण डाक सहायक से होने वाली लिमिटेड विभागीय परीक्षा में उसी कैटेगॉरी में गणना करके भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जा सकेगी।

Post a Comment

1 Comments