-->

Ticker

सोमवार को चीफ पोस्टमास्टर जनरल से मिलकर करेंगे फैसला, संघर्ष के लिए तैयार रहेंः मालीराम

ग्रामीण डाक कर्मचारी से पोस्टमैन एवं एमटीएस तथा पोस्टमैन एवं एमटीएस कैडर से डाक सहायक संवर्ग की विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा राजस्थान में निरस्त होने पर कर्मचारियों में काफी रोष है। ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के परिमण्डल सचिव मालीराम स्वामी ने कहा कि सभी डाक कर्मचारी एक होकर संघर्ष के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि इस मामले में सोमवार को चीफ पोस्टमास्टर जनरल राजस्थान परिमण्डल से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि संघ के सेक्रेटरी जनरल संतोष कुमार सिंह को फोन पर जानकारी दे दी गई है, एवं उन्होंने यह विष्वास दिलाया है कि हम राजस्थान डाक प्रषासन को यह विभागीय परीक्षा निरस्त नहीं करने देंगे।
कमेटी को अपना विवरण भेजें
मालीराम ने आगे बताया कि अभी हमने इस कार्य में सभी साथियों को जोड़ने एवं संघर्ष की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक विषेष टीम का गठन किया है, जिसका नेतृत्व कोटा मण्डल के सचिव महेंद्र सिंह एवं राजस्थान परिमण्डल के उपसचिव कुबेर शर्मा करेंगे। अतः सभी साथियों को अनुरोध है कि वे उन्हें व्यक्तिगत रूप से एवं फोन के माध्यम से अपना विवरण दर्ज करा दें।
संचार मंत्री एवं इण्डिया पोस्ट को करें ट्वीट
मालीराम ने सभी साथियों को अपील करते हुए कहा कि संचार मंत्री, इण्डिया पोस्ट एवं पीएमओ को टैग करते हुए ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करें। जिससे हम अपनी बात को बड़ी आसानी से मंत्रालय एवं प्रधानमंत्री कार्यालय को पहुचा सकें।

Post a Comment

0 Comments