-->

Ticker

सचिन किशोर-जोधपुर एवं सुशील कुमार-अजमेर क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल होंगे

सचिन किशोर-जोधपुर एवं सुशील कुमार-अजमेर क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल होंगे

आज भारतीय डाक विभाग ने स्थानांतरण के दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें पोस्टमास्टर जनरल के स्थानांतरण एवं पदोन्नति की सूची जारी की गई है। 
राजस्थान में पहले से खाली चल रहे अजमेर क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल पद पर आर्मी पोस्टल सर्विस से सुशील कुमार को लगाया गया है वहीं जोधपुर क्षेत्र में निदेशालय में डीडीजी, फाइनेंसियल साॅल्यूशन का कार्य देख रहे सचिन किशोर को पोस्टमास्टर जनरल जोधपुर परिक्षेत्र लगाया गया है। 
कुशल कुमार पाठक जो कि निर्वाचन विभाग में डेपुटेशन पर चल रहे थे को पोस्टमास्टर जनरल बेरहामपुर, ओड़िशा, पवन कुमार सिंह, निदेशक, मेल आॅपरेशन्स एवं एडमिन को डीडीजी, फाइनेंशियल साॅल्यूशन, टी निर्मला देवी, निदेशक पुणे रीजन को पोस्टमास्टर जनरल मुख्यालय अहमदाबाद, अप्पाकम गोविंदराजन, निदेशक, चेन्नई शहर रीजन को पोस्टमास्टर जनरल नाॅर्दन, मुजफ्फरपुर, बिहार एवं के केविचुशा को पोस्टमास्टर जनरल कोलकाता शहर लगाया गया है। 
राजस्थान में पीएमजी जोधपुर क्षेत्र का कार्य देख रहे विधान चंद्र राॅय को पीएमजी, जबलपुर क्षे़त्र, डाॅ पीबीएस रेड्डी, पीएमजी जबलपुर को पीएमजी हैदराबाद, तेलंगना, प्रणव कुमार, पीएमजी वाराणसी रीजन को जीएम, एडमिन एवं बीडी, व्यवसाय विकास निदेशालय एवं अशोक कुमार पीएमजी, नाॅर्दन मुजफ्फरपुर को डीडीजी वीपी, एसआर एवं लीगल पद पर लगाया गया है।
सचिन किशोर-जोधपुर एवं सुशील कुमार-अजमेर क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल होंगे


Post a Comment

0 Comments