-->

Ticker

6/recent/ticker-posts

कल हो सकता है केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते का ऐलान

DA Order for Central Government Employees

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की प्रतीक्षा कर रहे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर केंद्र सरकार तोहफा दे सकती है। कल नई दिल्ली में होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते का ऐलान मोदी सरकार कर सकती है। 

वर्ष में दो बार होती है डीए में बढ़ोतरी

आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को साल में दो बार जनवरी और जुलाई से महंगाई भत्ते में संशोधन का लाभ मिलता है। जिनका ऐलान सरकार जनवरी में होने वाले संशोधन के लिए मार्च एवं अप्रैल में वहीं जुलाई में होने वाले संशोधन के लिए अगस्त एवं सितंबर में करती है। वहीं पिछले वर्षों में कोरोन महामारी के चलते सरकार पर बढ़े आर्थिक बोझ के कारण लंबे वक्त तक सरकार ने डीए में बढ़ोतरी नहीं की थी। जिसके बाद जुलाई 2021 में सरकार ने डीए को बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया था।

जनवरी 2022 के लिए 3 फीसदी बढ़ सकता है डीए

इस छमाही 2022 के लिए इंण्डेक्स के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कर सकती है। इस तरह से केंद्र सरकार के लिए बढ़ाए गए डीए को लेकर कुल महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो जाएगा।

रूके हुए एरियर का भी हो सकता है ऐलान

केंद्रीय कर्मचारियों की ओर से अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार कोरोना के दौरान रूके हुए महंगाई भत्ते का ऐलान भी कर सकती है। इस तरीके से यदि घोषण होती है तो प्रत्येक केंद्रीय कर्मचारी के खाते में करीब 50 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक की राशि आ सकती है।

क्या है महंगाई भत्ते के लिए नियम

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को वर्ष में होने वाली महंगाई के लिए वर्ष में दो बार इंण्डेक्स के अनुसार महंगाई भत्ता प्रदान करती है। यह प्रत्येक कर्मचारी को एक ही दर से मिलता है।


Post a Comment

0 Comments