-->

Ticker

6/recent/ticker-posts

डाकघर कर्मचारियों के लिए तत्काल पुरानी पेंशन एवं 5डे वीक लागू हो:विकास तिवारी

पुरानी पेंशन को लेकर डाक कर्मियों का रात्रकालीन प्रदर्शन

 पुरानी पेंशन भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर आज डाक कर्मचारियों ने सरदार पटेल रोड स्थित परिमण्डल कार्यालय मुख्यालय पर रात्रिकालीन धरना किया। इसमें मण्डल के करीब सैंकडों कर्मचारी उपस्थित रहे। संघ के परिमण्डल सचिव विकास तिवारी ने बताया कि यह धरना न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन पुनः लागू करने के लिए की जा रही है। भारतीय मजदूर संघ अपने कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। तिवारी ने बताया कि अभी यह आंदोलन का पहला चरण है, यदि पुरानी पेंशन स्कीम पुनः लागू नहीं हुई तो आगे आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। आज यह प्रदर्शन केंद्रीय संगठन के आह्वान पर देश के सभी मुख्यालयों पर किया जा रहा है। राजस्थान के यह 24 मण्डलों में रात्रिकालीन धरना किया जा रहा है। जिसमें राज्यभर के करीब 5000 से ज्यादा कर्मचारी धरने पर हैं। कल 6 मई को करीब 5000 से ज्यादा डाक कर्मचारी भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर शहीद स्मारक से सिविल लाइन फाटक तक रैली निकालकर विरोध दर्ज करेंगे। इस दौरान संगठन के महासचिव सुनील अग्रवाल, रामावतार सिंह गुर्जर जयशंकर शर्मा, विनोद कुमार, आईआर मीणा, अशोक भगत, रामकिशन शर्मा, हरीश जांगिड़, मुकेश सैन, शशिकांत गौतम, उमाशंकर यादव, रघुवीर राणा, राकेश कुमावत, जगदीश सिंह, मुकेश जी जिला बीएमएस से सुनील गुप्ता, अनिल तिवारी, प्रमोद चौधरी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

2 Comments

  1. Kya yah hogaa ya beluf banana hai karmchariyon ko

    ReplyDelete
  2. Seshagidirao ThulluruMay 29, 2022 at 7:55 AM

    Hindi version should always follow English version also.You most probably note that South India is also India but unable to read, write and understand.

    ReplyDelete