-->

Ticker

6/recent/ticker-posts

पोस्टमैन/मेलगार्ड एवं एमटीएस से पीए/एसए के लिए पदोन्नति परीक्षा 2021 का परिणाम हुआ जारी

पोस्टमैन/मेलगार्ड, डिस्पैच राइडर एवं एमटीएस संवर्ग से डाक सहायक/छंटाई संवर्ग में पदोन्नति के लिए हुए परीक्षा वर्ष 2021 के लिए राजस्थान डाक परिमण्डल ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा विभागीय कोटे से भर्ती के लिए की गई थी। इस परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों का डाटा स्किल टेस्ट दिनांक 12 जून 2022 दिन रविवार को होगा। 

अब यह सभी अभ्यर्थी जो कि प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न-पत्र में सफल हुए हैं सभी डाटा स्किल टेसट की परीक्षा कम्प्यूटर पर पास करने के उपरांत मेरिट के आधार पर अंतिम परीक्षा परिणाम विभाग द्वारा जारी किया जाएगा। आज जारी हुई सूची में 422 अभ्यर्थियों का नाम है जिन्हें दिनांक 12 जून को होने वाली डाटा एन्ट्री स्किल परीक्षा में बैठने के लिए कॉल लेटर भेजा जाएगा।

अपना परिणाम देखने के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें-

777

Post a Comment

0 Comments