-->

Ticker

पीएस ग्रुप-बी का परिणाम हुआ जारी, केवल आईपी लाइन का जारी हुआ परिणाम

भारतीय डाक विभाग ने पोस्टल सर्विस ग्रुप बी के लिए एलडीसीई पदोन्नति परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। Daak News ने कल ही आपको परिणाम के बारे में जानकारी दी थी।

राजस्थान से 8 सहायक अधीक्षक बने अधीक्षक डाकघर

राजस्थान परिमण्डल से 8 सहायक अधीक्षक पीएसग्रुप-बी की परीक्षा पास करके अधीक्षक डाकघर में पदोन्नत हुए हैं जिनमे कैलाश चौधरी, अजमेर रीजन, कमलेश प्रजापत, अजमेर रीजन, राजेन्द्र सिंह भाटी, जोधपुर रीजन, शैलन्द्र कुमार, मनीष कुमार वर्मा, जोधपुर रीजन, राकेश कुमार ढण्डैल, परिमण्डल कार्यालय, रेखा वैष्णव, अजमेर रीजन, हर्ष शर्मा, जयपुर रीजन का चयन हुआ है।

गौरतलब है कि यह परीक्षा कुल 76 पदों के लिए हुई थी, जिनमें 61 के परिणाम की घोषणा अभी हुई है। 9 अभ्यर्थियों का परिणाम सील्ड कवर एवं 6 का परिणाम डीम्ड सील्ड कवर में रखा गया है।


पूरा परिणाम देखने के लिए पीडीएफ देखें-

777

Post a Comment

0 Comments