-->

Ticker

डाक विभाग ने विदेशी डाक की दरों में परिवर्तन किया

भारतीय डाक विभाग ने अब विदेशी डाक की दरों में परिवर्तन कर दिया है। विभाग ने अपने गजट नोटीफिकेशन सीजी-डीएल-ई-01062022-236175 द्वारा विदेशी डाक की दरों में परिवर्तन किया है।

विभाग ने दरें परिवर्तित करते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए पहले 20 ग्राम तक के पत्र के लिए 32 रुपए एवं उसके बाद प्रत्येक अतिरिक्त 20 ग्राम या उसके भाग के लिए, 2000 ग्राम तक 22 रूपए चार्ज करेगा। वहीं विभाग अन्य देशों के लिए पहले 20 ग्राम तक पत्र के लिए 25 रुपए एवं प्रत्येक अतिरिक्त 20 ग्राम या उसके भाग के लिए 2000 ग्राम तक 15 रुपए प्रति 20 ग्राम के हिसाब से चार्ज करेगा।

दरों में परिवर्तन का पूर्ण विवरण देखने लिए नीचे पीडीएफ डाउनलोड करें- 

77


Post a Comment

0 Comments