-->

Ticker

ग्रामीण डाक सेवकों के रिजेक्ट अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन पर पुनः विचार करेगा निदेशालय

भारतीय डाक विभाग, नई दिल्ली ने फॉर्म में त्रुटियों के कारण रिजेक्ट किए गए सभी अनुकंपा नियुक्ति के आवेदनों पर पुनः विचार करने का फैसला लिया है। विभाग ने अपने पत्र 17-01/2017-जीडीएस दिनांक 06.06.2022 के तहत ऐसे सभी आवेदन पर फाइनल निर्णय लेने के लिए पुनः पत्र परिमण्डलों को पत्र लिखा है।

विभाग ने लिखा कि वर्तमान में विभाग ने सौ प्रतिशत अनुकंपा नियुक्ति के आदेश किए हैं और सभी फॉर्म कैंपेसनेट एंगेजमेट में कमेटी के पास जाने से पहले पूरे होने चाहिए थे। लेकिन निदेशालय को इस मामले में लगातार पत्र एवं शिकायतें प्राप्त हो रही थी। चूंकि इस मामले में अंतिम निर्णय डाक महानिदेशक का होता है, इसलिए ऐसे सभी आवेदन पर अंतिम निर्णय वही लेंगे। यह आवेदन फॉर्मेट, सपोर्टिंग डॉक्यूमेट, रिक्वॉयर्ड डॉक्यूमेंट, आयु सीमा आदि में कमी के चलते रिजेक्ट हुए हैं।

इस मामले में अब पुनः आवेदनकर्ता को महानिदेशक को द्वारा सर्किल आवेदन करना होगा। यह आवेदन रिजक्शन का पत्र प्राप्त होने के 6 माह के भीतर करना होगा।

पूरा विवरण देखने के लिए नीचे पत्र डाउनलोड करें-

7


gds review cases system compassionate appointment
compassionate appointment in postal department 2022

Post a Comment

0 Comments