भारतीय डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल की ओर से आज राजधानी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हुई। राजधानी में इसकी शुरूआत जयपुर नगर मण्डल की प्रवर अधीक्षक प्रियंका गुप्ता एवं सहायक अधीक्षक मुख्यालय अमित कुमार जैन ने किया।
जयपुर नगर मण्डल की प्रवर अधीक्षक प्रियंका गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव के तहत इस बार भारतीय डाक विभाग की ओर से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरूआत आज जयपुर नगर मण्डल में हुआ। इस अभियान के तहत देश के समस्त कार्यालयों एवं घरों में तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाना है, जिसमें सभी आम जनमानस की भागीदारी हो।
उन्होंने बताया कि आम जनमानस भारतीय डाक विभाग के किसी भी नजदीकी डाकघर में पहुंचकर अपना राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं। यह प्रत्येक डाकघर ही नहीं अपितु शाखा डाकघर तक में आसानी से उपलब्ध है। नागरिक इसे मात्र रुपए 25/- प्रति झण्डे की दर से खरीद सकते हैं। यह झण्डे जयपुर नगर मण्डल के सभी प्रधान डाकघर, उपडाकघर सहित शाखा डाकघर में आज से 15 अगस्त तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इस दौरान प्रवर डाकपाल जयपुर जीपीओ मोहन लाल बिजारनिया, सहायक अधीक्षक सुनील गर्ग, सहायक अधीक्षक के के शर्मा, सहायक अधीक्षक बी एल वर्मा, कार्यालय सहायक देवेन्द्र अंबेश, सिस्टम मैनेजर विकास तिवारी सहित आम जनमानस मौजूद रहे।
0 Comments