-->

Ticker

6/recent/ticker-posts

रीजनिंग में चाहिए अच्छा स्कोर तो आजमाएं ये ट्रिक्स

कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए रीजनिंग के सवालों की नियमित ढंग से तैयारी करें तो यह सेक्शन ज्यादा मुश्किल नहीं लगेगा। रीजनिंग में स्कोर करने के लिए ट्रिक्स बहुत काम आती हैं।

आज हर कॉम्पिटिटिव एग्जाम में रीजनिंग से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं। यह ऐसा सेक्शन है जिसमें थोड़ी सी तैयारी के साथ एग्जाम में बेहतर नंबर लाए जा सकते हैं। वैसे तो रीजनिंग के सवाल ज्यादा जटिल लगते हैं, लेकिन आप इसकी नियमित ढंग से तैयारी करें तो यह सेक्शन ज्यादा मुश्किल नहीं लगेगा। रीजनिंग में स्कोर करने के लिए ट्रिक्स अहम रोल निभाती हैं। ट्रिक्स से कम समय में ज्यादा सवाल हल किए जा सकते हैं। 
कई चैप्टर होते हैंरीजनिंग की तैयारी के लिए आपको कई चैप्टर पढ़ने होते हैं। इनमें सिमिलैरिटी एनेलॉजी, क्लासिफिकेशन, कोडिंग-डिकोडिंग, सीरीज टेस्ट, क्लॉक, कैलेंडर व क्यूब, मैट्रिक्स, स्कोरिंग, नंबर मैट्रिक्स, अल्फाबेट मैट्रिक्स, वर्ल्ड फ्रेमिंग, वर्ल्ड अरेंजमेंट, रैकिंग, सिटिंग अरेजमेंट, मैथेमैटिकल रीजनिंग, नंबर पजल, साइकॉलजिकल रीजनिंग, एनेलैटिकल रीजनिंग आदि हैं। 

नंबर सीरीज: यह अल्फाबेट नंबर व लेटर्स की एक सीरीज होती है। इन सीरीज का पैटर्न ज्यादातर इंक्रीमेंट और डिक्रीमेंट पर आधारित होता है। इसके लिए मैथमैटिकल पैटर्न को अपनाएं। इसे बेहतर तरह से हल करने के लिए पहले सीरीज के पैटर्न को समझ लें, इसके बाद ही सवाल को सही तरीके से हल करें। इससे गलती कम होती है। 

सिमिलैरिटी एनोलॉजी: इसमें रिलेशन बेस्ड सवाल पूछे जाते हैं। इसमें एलिमेंट फैक्टर और नंबर व लेटर पर आधारित एक केस होता है। इसे हल करने के लिए तार्किक नियमों को ध्यान में रखें। 

कोडिंग-डी कोडिंग: इसमें अल्फाबेट के योग से बना हुआ एक कोड होता है। जो कुछ नियमों पर आधारित होते हैं। उसी आधार पर सवाल पूछा जाता है। इसे आसानी से हल करने के लिए अल्फाबेट के बीच अंतर को समझें। इससे सवाल को आसानी से डिकोड किया जा सकेगा। इसे अच्छे से समझने के लिए बाजार में उपलब्ध किताबों को पढ़ें। इससे सवाल करने में आसानी होगी। 

साइकॉलजिकल रीजनिंग: इसमें स्टूडेंट्स के मानसिक परीक्षण की जांच होती है। इसमें सवाल के कॉन्सेप्ट को देखा जाता है। इसे हल करने में मैथ्स के नियम को कतई न लगाएं बल्कि इसे तार्किक नियम से हल करें। इसके सवाल इस तरह के होंगे, जैसे एक आंख से एक किलोमीटर दिखता है तो दो आंख से कितना दिखेगा। 

काम की हैं ये वेबसाइट्स 
1. एसएससीऑनलाइनएग्जाम: यह वेबसाइट खासतौर पर SSC एग्जाम के अभ्यर्थियों के लिए ही हैं। इसमें SSC CGL टायर 1 और 2, SSC JE, SSC CHSL और SSC MTS आदि के प्रैक्टिस क्वेस्चंस हैं। 
वेबसाइट: ssconlineexam.com 

2. वाई-फाई स्टडी: यहां IBPS, SSC, AIS, JEE, CTET, UPSC, IAS/IES और MBA-CAT परीक्षा सभी से जुड़ी अध्ययन सामग्री मिल जाएगी। यहां क्विज को अलग-अलग अंदाज और लेआऊट में दिया गया है। हर प्रैक्टिस सेट्स में कई विडियो, कॉन्सेप्ट और टेस्ट्स हैं। हर टेस्ट्स में 10 सवाल होते हैं। 
वेबसाइट: wifistudy.com 

3. एजुडोज: इस वेबसाइट ने कई नए आइडियाज पर अमल किया है। यहां पूरा स्टडी मटीरियल हिंदी और इंग्लिश भाषाओं में उपलब्ध है। टॉपिक वाइज शॉर्टकट ट्रिक्स, उदाहरण और अभ्यास मिल जाएंगे। 
वेबसाइट: edudose.com 

4. फ्री ऑनलाइन टेस्ट: यह वेबसाइट समय-समय पर सवालों को अपडेट करती रहती है। यहां ऐप्टिट्यूड, रीजनिंग, इंग्लिश, जनरल नॉलेज, कंप्यूटर नॉलेज और प्रफेशनल नॉलेज से जुड़े सवालों के प्रैक्टिस सेट्स मिल जाएंगे। इसकी खासियत यह है कि हर सवाल पर आपको कितना समय लग रहा है, पूरी रिपोर्ट आपको मिल जाएगी। यहां पिछले साल के क्वेस्चन पेपर हल समेत मिल जाएंगे। 
वेबसाइट: freeonlinetest.in 

5. इंडियाबिक्स डॉट कॉम: यहां आपको टॉपिक वाइज सवाल और जवाब मिलेगा। जवाब को विस्तार से समझाया गया है। यहां न सिर्फ रीजनिंग बल्कि अन्य विषयों के प्रैक्टिस सेट भी मिल जाएंगे। 

Post a Comment

0 Comments