कार्यक्रम की सर्वप्रथम शुरूआत पौधारोपण के साथ हुई। सर्वप्रथम चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री रामभरोसा एवं जीएम फाइनेंस श्री षिवेन्दु गुप्ता एवं श्री एनआर मीना ने पौधा रोपित किया एवं इन्हें संभालने की जिम्मेदारी भी ली। इसके बाद मेगा मेले की शुरूआत हुई।
जयपुर जीपीओ में मेगा मेला की शुरूआत-
जयपुर जीपीओ में सैकड़ों डाक कर्मचारियों एवं ग्राहकों के साथ ‘‘कनेक्ट इण्डिया पोस्ट विद आईपीपीबी’’ अभियान का आगाज हुआ जिसमें एक ही दिन में करीब 1000 से ज्यादा खाते खोले गए। पोस्टमास्टर जनरल श्री राम भरोसा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जल्दी ही हम विष्व के सबसे बड़े बैंक के रूप में स्थापित होकर ग्राहकों की पहली पसंद बने। वर्तमान में हमने राजस्थान में दो लाख से ज्यादा खाते खोल दिए है और देष भर में इसे 2 करोड़ से ज्यादा खाता धारक बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए हमने प्रत्येक ग्रामीण डाक सेवक जो सबसे ज्यादा खाते खोलेंगे उनके लिए ‘‘आज का बादषाह योजना’’ भी चलाई है, जिससे ज्यादा से ज्यादा खाते खोले जा सकें।
जयपुर शहर के प्रवर अधीक्षक श्री सतीष सोलंकी ने कहा कि जल्दी ही भारतीय डाक विभाग वित्तीय समावेषन की सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला देष का प्रथम बैंक बनने वाला है।
इस मौके जीएम फाइनेंस षिवेन्दु गुप्ता, सहायक निदेषक बी एल शर्मा, सहायक निदेषक एचआर राठौड़, सहायक निदेषक पवन कुमार शर्मा, सहायक निदेषक एस के शर्मा, सहायक पोस्टमास्टर जनरल आर एल पटेल, जयपुर जीपीओ पोस्टमास्टर सीताराम पांचाल सहित हजारों की संख्या में कर्मचारी एवं ग्राहक मौजूद रहे
0 Comments