जयपुर। रूल 38 स्थानान्तरण के आवेदन करने वाले राजस्थान परिमंडल के डाक सहायको के लिए खुशखबरी है, रूल 38 की सूची पर चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल राजस्थान परिमंडल श्री राम भरोसा जी के हस्ताक्षर हो चुके हैं और मंडल कार्यालय को पत्र भी जारी होने शुरू हो गए हैं। जल्दी ही सभी डाक सहायको को भी पत्र मिलने शुरू हो जाएंगे। सभी कर्मचारी जिन्होंने रूल 38 ट्रांसफर हेतु आवेदन किया वे सभी अपने मंडल कार्यालय के संपर्क में रहें।
0 Comments