पाली। 21 जुलाई 2019 भारतीय डाक कर्मचारी संघ की बैठक ताराराम मीना उपडाकपाल सोमेसर की अध्यक्षता में पेंशनर भवन सभागार पाली में आयोजित की गयी जिसमें डाक कर्मचारियो की समस्याओं, नयी कार्यकारिणी का गठन, डाक विभाग को इस प्रतिस्पर्धी दौर में नवाचारो से जोड़ने सहित विभिन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस बैठक में कर्मचारी हित व अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया गया। बैठक को गणपत लाल पंवार, सहायक मैनेजर आई पी पी बी ने संबोधित किया। इस मौके पर महेंद्र सिंह सोलंकी, श्रवण सिंह राजपुरोहित, हेमराज कुमावत, गोरख राम कुमावत, श्रवण सिंह सावलता, शैतान सिंह आदि ने संघठन के समक्ष अपने विचार रखे। बैठक में डाक विभाग के कर्मचारियों की प्रमुख मांगो व समस्याओं जैसे नयी पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना, डाकघरों में फाइव डे वीक लागू करना, टी.ए. मेडिकल, इंसेंटिव आदि बकाया बिलों के भुगतान हेतु आवश्यक बजट जारी करवाना, नही रहने लायक क्वार्टर को डी अटैचेड करने आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा इनके समाधान हेतु यूनियन द्वारा आवश्यक कदम उठाने का संकल्प लिया गया। गोरखराम कुमावत उपडाकपाल नाडोल ने नए कर्मचारियों को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने तथा सभी कर्मचारियों को हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढ़ने और कर्मचारी हित में कार्य करने का आह्वान किया साथ ही एक दूसरे की टांग खिंचाई वाली संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठकर कार्य करने का विश्वास दिलाया। महेंद्र सिंह सोलंकी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय डाक कर्मचारी संघ की पाली शाखा को मजबूत बनाने तथा पाली मंडल की सबसे बड़ी एवं प्रभावी यूनियन बनाने हेतु सभी को परिश्रम करने का आह्वान किया। हेमराज कुमावत ने यह विश्वास दिलाया कि जल्दी ही यह यूनियन सफलता के नए आयामों को छुएगी। इस मौके पर श्रवण सिंह उपडाकपाल जोजावर ने यूनियन के प्रमुख उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह यूनियन सबका साथ, सबका सहयोग एवं सबका कल्याण की विचारधारा पर काम करेगी। इस मौके पर श्रवण सिंह सावलता, नोरतमल सेन, प्रभुराम पंवार, शिवप्रकाश सेन, रामलाल पंवार, माधोसिंह राजपुरोहित, शंकरलाल सुथार, भरत मेवाड़ा, सूरजपाल सिंह, शंकर सिंह दहिया, शान्तनु कुमार, विशाल जोशी, छगन लाल भटनागर, देवेंद्र सिंह, सुखदेव, राजीव चौहान, रूपेश कुमावत, कपूराराम कुमावत, हिम्मत सिंह, अंजुम शेख, देवेंद्र सिंह सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments