जयपुर। राजस्थान परिमंडल ने रूल- 38 ट्रांसफर की कार्यवाही शुरू कर दी है। परिमंडल से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमैन और एमटीएस के रूल-38 के ट्रांसफर केस पर निर्णय हो चुका है और जिन आवेदकों का रूल-38 अप्रूव हुआ है उन्हें एक एक कर पत्र जारी करना शुरू हो गया है।
वही परिमंडल से मिली जानकारी के अनुसार डाक सहायकों के रूल-38 सूची पर सोमवार को चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल श्री राम भरोसा हस्ताक्षर कर सकते हैं । जिससे मंगलवार से आवेदकों को पत्र जारी करना शुरू हो जाएगा। यहाँ गौरतलब है कि इस बार परिमण्डल लंबी सूची जारी कर सकता है सबसे ज्यादा ट्रांसफर जयपुर शहर मंडल के लिए लगभग 25 से ज्यादा ट्रांसफर हो सकते हैं वही पूरे परिमंडल में 200 से ज्यादा रूल 38 ट्रांसफर होने की संभावना जताई जा रही है।
0 Comments