-->

Ticker

पाली में भारतीय डाक कर्मचारी संघ की नई ईकाई का गठन


पाली में भारतीय डाक कर्मचारी सघ की इकाई का गठन किया गया है ! संघ के परिमंडल सचिव विकास तिवारी ने बताया की पाली मंडल में गोरख राम के नेतृत्व में नयी एडहॉक इकाई का गठन किया गया है! वही संघ के मंडल कन्वेनर गोरख राम ने  बताया कि संघ की प्रथम मीटिंग कल दिनांक 21.07.2019  को सुबह 11 बजे राखी गयी है! जिसमे पाली मंडल के सभी कर्मचारी भाग लेकर पाली मंडल में भारतीय डाक कर्मचारी संघ की मजबूत इकाई का गठन करेंगे और कर्मचारियों के हितो की रक्षा के लिए सहयोग करेंगे ! उन्होंने कहा की वर्तमान में मंडल में कई कार्यालय ऐसे है जिनमे पोस्ट अटैच क्वार्टर है जो की रहने योग्य नहीं है जिसका समाधान जल्दी ही कराया जायेगा और TA बिल लोगो के सालो से लंबित है जिसका भुगतान भी जल्द से जल्द कराया जायेगा! उन्होंने कहा की  हमारी प्रमुख मांग है डाकघरो में बैंकों की ही तरह 5 डे वीक हो, जल्दी ही ओल्ड पेंशन स्कीम लागु किया जाये MACP समय पर दी जायेआदि !

Post a Comment

0 Comments