भारतीय डाक कर्मचारी संघ के आह्वान पर डाक कर्मचारियों का एक दिवसीय रात्रिकालीन धरना दिनांक 19.09.2019 को शाम 7 बजे से शुरू होकर दिनांक 20.09.2019 सुबह 6 बजे संपन्न हुआ। धरने के दौरान करीब से 100 से ज्यादा डाक कर्मचारी मौजूद रहे। भारतीय डाक कर्मचारी संघ के परिमण्डल सचिव विकास तिवारी ने बताया कि सरकार ने अभी तक डाक कर्मचारियों के हित में कोई कार्य नहीं कर रही है, विभाग में भर्तियां होना बंद हो गई है। साथ ही सरकार जो प्राइवेटाइजेषन कर रही है हम उसका घोर विरोध करते हैं। परिमण्डल सचिव विकास तिवारी ने बताया कि यह धरना राजस्थान के सभी मण्डलों पर हो रहा है जिसमें राजस्थान राज्य के करीब 5 हजार से ज्यादा कर्मचारी अलग-अलग मण्डल मुख्यालयों पर अपनी प्रमुख मांगों को लेकर धरना कर रहे हैं। राजस्थान में कुल 24 मण्डल मुख्यालयों पर यह धरना आज एक साथ हो रहा है। साथ ही यदि प्रषासन ने हमारी यह मांगे नहीं मानी तो आगामी 21.10.2019 को परिमण्डल कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा है। और यदि फिर भी मांगे नहीं मानी गई तो आगामी 25 नवंबर को एक दिवसीय धरना डाक निदेषालय, नई दिल्ली में होगा जिसमें करीब 25000 से ज्यादा कर्मचारी भाग लेंगे। इसी क्रम में आज यह धरना जयपुर नगर मण्डल में मण्डल सचिव नवल किषोर बैरवा, ग्रुप सी जयषंकर शर्मा, मण्डल सचिव, पोस्टमैन एवं एमटीएस और मालीराम स्वामी, ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस दौरान संगठन की ओर से भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। श्री नवल किषोर बैरवा एवं जयषंकर शर्मा ने बताया कि राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए हमने दिन में संपूर्ण कार्य संपादित कर रात्रिकालीन धरने का कार्यक्रम बनाया है और सरकार को यह चेतावनी दी जा रही है कि कर्मचारियों को धोखा देना बंद करें और तत्काल नई पेंषन नीति को समाप्त करने सहित हमारी प्रमुख मांगों को मान ले।
- प्रमुख मांगे -
1. नई पेंशन स्कीम को अविलम्ब समाप्त किया जाय ।
2. डाक विभाग के आॅपरेटिव आफिसों में भी 5 दिवसीय कार्यअवधि तत्काल लागू की जाय ।
3. शतप्रतिशत अनुकम्पा नियुक्ति दी जाय ।
4. भारतीय डाक कर्मचारी संघ से सम्बद्व संगठनों के सदस्यों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया एवं उन पर अनावश्यक रूप से हो रही उत्पीड़न की कार्यवाही बंद की जाय ।
5. एम.ए.सी.पी. में वैरीगुड बेंचमार्क की अनिवार्यता को समाप्त किया जाय ।
6. सी.जी.एच.एस. लाभार्थियों को कैशलेस ईलाज की सुविधा दी जाय ।
7. कमलेश चन्द्रा कमेटी की / सभी संस्तुतियों को तत्काल लागू किया जाय।
8. डाक सहायक संवर्ग के कैडर रिस्ट्रक्चरिग की विसंगतियों को समाप्त किया जाय ।
9. आर.एम.एस., डाकलेखा, सिविल डिवीजन, प्रशासनिक एवं एस.बी.सी.ओ. के सभी संवर्गो की रिस्ट्रक्चरिग तत्काल किया जाय ।
10. पोस्ट आपिफस एवं आर.एम.एस. अकाउन्टेन्ट को उचित भत्ता दिया जाय ।
11. आर.एम.एस. स्टाफ के लिए अविलम्ब परिवर्तित रेट से ओ.एस.ए. लागू किया जाय ।
12. विभाग के पोस्टमैन/मेलगार्ड ,एम.टी.एस. एवं सभी संवर्गो में रिक्त पदों को अविलम्ब भरा जाय ।
13. डाक लेखा में बी.पी.ए.ओ.ई.ए.द्वारा दिये गये सुझाव के आलोक में सहायक लेखाध्किारी के नये नियुक्ति नियम में परिवर्तन किया जाय ।
14. डाक लेखा के विकेन्द्रीकरण की योजना को बंद किया जाय ।
15. डाक सिविल विंग को किसी भी अन्य विभाग या सेवा में होने वाले विलय को रोका जाय ।
16. डाक विभाग में विभागीय लाॅस एवं फ्रॅाड के रकम की वसूली एस.बी.सी.ओ. स्टाफ से सबिसीडरी अपफेन्डर के नाम पर वसूली नही किया जाय जबतक कि कर्मचारी लाॅस एवं फ्राॅड में सीधे संलिप्त न हो ।
0 Comments