-->

Ticker

6/recent/ticker-posts

सवाईमाधोपुर में डाककर्मियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ दिया रात्रिकालीन धरना





भारतीय डाक कर्मचारी संघ जिला शाखा द्वारा नई पेंषन स्कीम समाप्त करने, अनुकंपा नियुक्ति देने सहित 16 सूत्रीय मांगो को लेकर दिनांक 19.9.2019 को प्रधान डाकघर में रात्रि कालीन धरना दिया गया। इस दौरान अपनी मांगो को लेकर डाक कर्मियो ने नारे भी लगाये व अगले दिन प्रषासन को एक ज्ञापन भी दिया गया।

मंडल सचिव रामावतार बंसल ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व के आहान पर प्रधान डाकघर परिसर में रात्रिकालीन धरना दिया गया। पुरानी पेंषन स्कीम लागू करने, डाकघरो में पांच दिवस का सप्ताह घोषित करने, डीपीसी को समय पर करने, यात्रा भत्ता एवं मेडिकल का पर्याप्त बजट आवंटित करने, एमएसीपी में वैरी गुड बेच मार्किंग की अनिवार्यता समाप्त करने, नई भर्तिया करने, निजीकरण को रोकने सहित 16 सूत्रीय मांगो को लेकर रात्रिकालीन धरना दिया गया। इस मौके पर भारतीय डाक कर्मचारी संघ के रीजनल सचिव कमलेष शर्मा ने सब को मिलकर संघर्ष करने का आहवान किया। धरने में रमाकांत शर्मा, देवेन्द्र कुमार, राजू प्रसाद, दिवाकर, मदनमोहन, विश्राम कुम्हार, पवन गुप्ता राजेष सिंहल आदि सदस्य शमिल थे।

Post a Comment

0 Comments