-->

Ticker

धौलपुर में डाककर्मियों का रात्रिक़ालीन धरना

भारतीय डाक कर्मचारी संघ (सम्बद्ध बी.एम्.एस ) द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर केन्द्रीय नेत्रित्व के आह्वान पर रात्रिकालीन धरने का आयोजन प्रधान डाकघर धोलपुर में किया गया | भारतीय डाक कर्मचारी संघ के मंडल सचिव महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी  पेंशन योजना लागू करने, ग्रामीण डाक सेवको की कमलेश चन्द्र कमेटी की सिफारिशों को लागू करने , डाकघरों में भी अन्य कार्यालयों की तरह 5 डे वीक करने , पोस्टमैन एमटीस को मिलने वाले वर्दी भत्ता को 5000/- से बढ़ाकर 10000/- रुपये सालाना करने विभिन्न पदों पर होने वाली डीपीसी को समय पर कराने यात्रा भत्ता एवं मेडीकल का पर्याप्त बजट आवंटित करने , डाक लेखाकारों को मिलने वाले विशेष भत्ते को चालू करने , ग्रामीण डाक सेवको को भी डाक विभाग के अन्य  कार्मिको की तरह बच्चो की पढाई का भत्ता  दिलाने  इत्यादि मांगो को लेकर धरना का आयोजन किया गया है | धरने के दौरान भारतीय मजदूर संघ के संरक्षक लज्जाराम गुर्जर ने बीएमएस की रीति नीति की जानकारी दी l भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री शिवदयाल शर्मा ने सभी को मिलकर संघर्ष का आह्वान किया l धरने के दौरान भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गुर्जर जलदाय विभाग के जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गहलोत ,प्रशांत शर्मा , पोस्टमैन यूनियन के मंडल सचिव चंद्रेश राजपूत , कोषाध्यक्ष ब्रिजकिशोर , ग्रुप सी यूनियन के कोषाध्यक्ष अशोक कुशवाह, चतुर सिन्ह परमार, कपिल दुबे , गौरव दत्तात्रेय,हाजू त्यागी , भूदेव शर्मा , भुवनेश तिवारी , दिनेश कुमार,कमल सिन्ह, नाहरसिंह, हरीओम भट्ट पप्पी बृजमोहन शर्मा सचिव ग्रामीण डाक सेवक ,जगदीश शर्मा मेवाराम रावत, धर्मेन्द्र शर्मा , सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल रहे l

Post a Comment

0 Comments