-->

Ticker

कोरोना उन्मूलन में लगे कर्मचारियों के लिए 50 लाख के बीमा कवर की माँग


भारतीय मज़दूर संघ से सम्बद्ध राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ  ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर वैश्विक महामारी कोरोना COVID - 19 के संपूर्ण  उन्मूलन में रात दिन लगे हुए समस्त राज्य कर्मचारियों जैसे डॉक्टर , नर्सेज,  पैरामेडिकल स्टाफ , पुलिसकर्मी समस्त अधिकारीगण , शिक्षक ,  प्रबोधक , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,  सहायिका , आशा  सहयोगिनी ,  ग्राम विकास अधिकारी ,  पंचायत सहायक एवं समस्त अनुबंध आधारित कर्मचारियों एंबुलेंस ड्राइवर व अन्य सहायक को केंद्र एवं राज्य सरकार के नियमानुसार न्यूनतम 50 लाख रुपये  का बीमा कवर प्रदान करने की माँग सरकार से रखी है। कर्मचारी  महासंघ के प्रदेश सचिव संजय कौशिक ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए पत्र में कहा कि कोरोना एक दूसरे से फैलने  वाली बीमारी है ।  अतः इस कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को  आवश्यक सुरक्षा उपकरण जैसे सैनिटाइजर , मास्क  , ग्लव्स आदि अनिवार्य रूप से पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाए जाएं । कर्मचारियों के जीवन को ध्यान में रखते हुए बीमा कवर एवं सुरक्षा उपकरण अति आवश्यक है जिनकी  उपलब्धता यथाशीघ्र सुनिश्चित की जावे । 

Post a Comment

0 Comments