राजस्थान डाक परिमण्डल द्वारा विभागीय परीक्षाएं कैंसिल किए जाने के विरोध में आज से ग्रामीण डाक सेवक काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। गौरतलब है कि अभी बीते दिनों अखिल भारतीय स्तर पर परिमण्डलवार आयोजित की गई परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। जबकि उस परीक्षा का परिणाम भी घोषित हो चुका था, साथ ही टंकण परीक्षा भी आयोजित की जा चुकी थी।
उसी क्रम में ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संगठन के परिमण्डल सचिव मालीराम के नेतृत्व में राजस्थान के सभी ग्रामीण डाक सेवक विभागीय परीक्षा का विरोध कर रहे हैं।
परिमण्डल सचिव मालीराम स्वामी ने बताया कि हमने विभाग को पत्र लिखकर तत्काल चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के लिखा था, लेकिन प्रशासन ने अभी तक हमारे पत्र पर विचार नहीं किया है। इसीलिए आज से सभी ग्रामीण डाक कर्मचारी सांकेति रूप से यूनियन के अगले काॅल तक परीक्षा रद्द किए जाने के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।
उन्होंने कहाकि अभी जनसेवा कार्य करने का समय है और हमारे प्रधानमंत्री की विनम्र अपील एवं लाॅकडाउन के चलते तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा। एवं लाॅकडाउन खुलने के बाद हम पूर्ण संघर्ष कर इसका विरोध करेंगे।
0 Comments