-->

Ticker

6/recent/ticker-posts

किसी को भी भूखा नहीं सोने देगा भारतीय मज़दूर संघ: प्रमोद


जयपुर।। कोरोना वायरस  जैसी वैश्विक महामारी के बचाव में जहाँ पूरा देश लोकडाउन है  । वहीं लोकडाउन के कारण दिहाड़ी मज़दूरी करने वाले असंगठित मज़दूर, रिक्शा चालक, थड़ी ठेला व्यापारी, चौपाटी, चाट बाजार, फुटपात विक्रेता आदि को परिवार भोजन  का संकट उत्पन्न हो गया है । इसी क्रम में आज भारतीय मज़दूर संघ जिला जयपुर ने आज जयपुर जिले के रामगंज, जलमहल, गलता गेट, ट्रांसपोर्ट नगर, झालाना कच्ची बस्ती, c2 प्लाजा अपैक्स सर्कल, 26 सेक्टर प्रताप नगर, सेक्टर 8, सेक्टर 7, बैरवा कॉलोनी, फूल कॉलोनी,कपिल विहार गेटोर, मोती बिहार कॉलोनी,थड़ी मार्किट मानसरोवर, नंद पूरी सोडाला, राजापार्क,200 बायपास आदि स्थानों पर जाकर ऐसे मज़दूर परिवारों को  राशन सामग्री उपलब्ध करवाई । जिसमे 10 kg आटा, 2 kg चांवल, 1 kg दाल, 1kg चीनी, 1 तेल, 1/2 kg चाय, 200 ग्राम मिर्च, हल्दी, नमक सेनेटाइजर, n95 मास्क सम्मिलित था। जयपुर ज़िला महामंत्री प्रमोद चौधरी ने कहा कि आगे भी भामस हर सम्भव मज़दूर हितों के लिए कार्य करता रहेगा। साथ ही इस पावन कार्य में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार भी प्रकट किया। इस दौरान ज़िला संगठन मंत्री सुशील गुप्ता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments