भारतीय डाक विभाग ने आज कोविड-19 संक्रमण के चलते यूनियन पदाधिकारियों को चेंज आफ यूनियन का फाॅर्म 30 जून तक जमा कराने की छूट दी है। साथ ही जमा कराए गए सभी फाॅर्म की छंटाई करके जुलाई माह से चंदे की कटौती शुरू हो सकेगी।
गौरतलब है कि पूर्व में यूनियन को चेंज आॅफ यूनियन के लिए 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक फाॅर्म भरवाकर उसे 30 अप्रैल शाम 6 बजे से पहले जमा कराना होता था। इसके आधार पर ही जुलाई माह से चंदे की कटौती होती थी।
0 Comments