-->

Ticker

मेडिकोन्डा एलीशा तेंलंगना और मर्विन एलेक्जेण्डर पश्चिम बंगाल के नए चीफ पोस्टमास्टर जनरल

Transfer in Post Offices

Transfer in Post Offices

डाक निदेशालय नई दिल्ली की ओर से आज दो नए स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें मर्विन एलेक्जेण्डर (आईपीओएस-1987), जो कि वर्तमान में एटाॅमिक एनर्जी विभाग में डेपुटेशन पर हैं को चीफ पोस्टमास्टर जनरल, पश्चिम बंगाल लगाया है वह 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे पश्चिम बंगाल के वर्तमान चीफ पोस्टमास्टर जनरल, गौतम भट्टाचार्य का स्थान लेंगे।
वहीं दूसरी तरफ वर्तमान में पीएमजी विजयवाड़ा मेडिकोन्डा एलीशा (आईपीओएस-1989) पदोन्नत होकर चीफ पोस्टमास्टर जनरल तेलंगना का पदभार ग्रहण करेंगे, वह श्रीमती संध्या रानी का स्थान लेंगे, जो कि अभी हाल ही में पदोन्नत होकर सदस्य, डाक सेवा बोर्ड पद पर लगाई गई हैं।



Post a Comment

0 Comments