-->

Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड-19 के दौरान डाक विभाग की पहलः अंगूठा लगाइए, घर बैठे भुगतान लीजिए

डूंगरपुर।। कोविड-19 महामारी मे दौरान संपूर्ण लाॅकडाउन की स्थिति में आमजनता को बैंक नहीं जाना पड़े इसके लिए डाक विभाग, संचार मंत्रालयं एवं प्रधानमंत्री कार्यालय लगातार माॅनिटरिंग करने में जुटा है। इसी कड़ी में डूंगरपुर मण्डल ने भी ग्रामीण जनता को घर बैठे उनके गांव में ही बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की है। इसी क्रम में आज बरबूदनिया शाखा डाकघर द्वारा गांव-गांव जाकर आधार इनैबल्ड पेमेंट सिस्टम द्वारा भुगतान करने का कार्य प्रारंभ किया गया।

किसी भी बैंक में जमा राशि डाकघर से निकाल सकते हैंः

  शाखा डाकपाल ने बताया कि इस पद्वति में में हम आधार नंबर के माध्यम से ग्राहक के किसी भी बैंक खाते से पैसा निकाल कर उन्हें भुगतान करते हैं। इसके लिए ग्राहक का खाता डाकघर में होना आवश्यक नहीं है। ग्राहक चाहे जिस भी बैंक जैसे स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, बैंक आॅफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक या अन्य बैंक का खाता जो कि आधार से जुड़ा है का पैसा हम ग्राहक को निकाल कर भुगतान कर देते हैं। इसके लिए ग्राहक की पासबुक थंब इंप्रेशन एवं उस खाते में बैलेंस का होना अनिवार्य है।



अंगूठा लगाइएः घर बैठे पैसा लीजिएः

शाखा डाकपाल ने बताया कि इसमें ग्राहक को कोई भुगतान स्लिप आदि भरने की आवश्कता नहीं होती है। ग्राहक के बैंक का नाम और आधार नंबर डालते ही थंब इंप्रेशन से ग्राहक को वेरीफाई करने के बाद हम उसका भुगतान निकाल कर दे देते हैं।

बार-बार सैनिटाइज की जाती है डिवाइसः

    सवाल के जावब में शाखा डाकपाल ने बताया कि आधार डिवाइस पर एक बार एक ग्राहक का अंगूठा लगाने के बाद उसे बार-बार सैनिटाइजर के माध्यम से सैनिटाइज किया जाता है। पूरा डाकघर सैनिटाइज्ड है इसके अलावा ग्राहकों को भी पहले हाथ को साबुन से धुलने के लिए पानी एवं साबुन की व्यवस्था की गई है।

Post a Comment

0 Comments