-->

Ticker

पोस्टल है तो देश के हर कोने में पहुंचना मुमकिन हैः सुशील जोशी

जी हां आप सही सुन रहे हैं, पोस्टल है तो मुमकिन है, इसी कथन के माध्यम से सुशील जोशी ने अपने ट्विटर हैण्डल पर डाक विभाग का शुक्रिया किया है। बता दें कि सेना के रिटायर सुबेदार मेजर एमपी जोशी हृदय, किडनी एवं डायबिटीज रोग से पीड़ित हैं, जिनकी दवा दिल्ली से उत्तराखण्ड की पहाड़ियों के बीच बसे नगर गौचर पहुंचानी थी। लाॅकडाउन के समय जब सभी कूरियर सेवाएं बंद हैं, डाक विभाग की भी सीमित सेवाएं ही जारी हैं साथ ही ऐसे समय में जब कोरोना का प्रकोप है और कोई भी किसी के घर नहीं जाना चाहता ऐसे समय में डाक विभाग के पोस्टमैन अनूप देवली ने घर जाकर उनकी सभी दवाएं पहुंचाकर जन सेवा का कार्य किया।

जी हां आपको बता दें कि उनके बेटे सुशील जोशी दिल्ली में रहते हैं, और पिता को दवा नहीं भेज पाने से वे काफी निराश थे, जब संचार मंत्रालय संपर्क किया तो मंत्रालय हरकत में आया और दिल्ली गोल डाकघर के बडे़ अधिकारी को इस मामले में तत्काल कार्यवाही करने एवं स्पीड सेवा के माध्यम से दवा पहुंचाने का आदेश दिया। 

Post a Comment

0 Comments