नईदिल्ली।। भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ के जनरल सेक्रेटरी सुगन्धि कुमार मिश्रा ने डाक विभाग सचिव प्रदीप्त कुमार बिसोई को पत्र लिखकर ग्रामीण डाक सेवकों को तत्काल Sainitizer, मास्क एवं 50 लाख का बीमा कवर देने की मांग की है। डाक समाचार से बात करते हुए उन्होंने कहाकि हमारा जीडीएस भाई एक अल्पवेतन भोगी है। उसको
जो
तनख्वाह मिलती है उससे रोजी-रोटी का काम भी बमुश्किल से चलता है। इस समय फेली कोविड-19 महामारी के दौरान आज जीडीएस लोगों को घर बैठे सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर जनसेवा का कार्य कर रहा है। जिसे
स्वयं प्रधानमंत्री एवं संचार मंत्री ने सराहा है। ऐसे में बिना सुरक्षा उपकरण के उसका जीवन खतरे में है। अतः हमारा संगठन प्रथम दिन से ही ग्रामीण डाक सेवकों को समस्त सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयास कर रहा है।
जीडीएस के साथ हो रहा है भेदभाव
उन्होंने कहाकि मण्डलों में पोस्टमैन एवं एमटीएस, डाक सहायक एवं अधिकारी वर्ग के लिए सैनिटाइजर, मास्क एवं ग्लव्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण डाक सेवकों को यह सुविधा मुहैया नहीं करायी जा करके उन्हें अपने वेतन के पैसे से खरीदने के लिए कहा जा रहा है जो कि अन्याय है। हमारा संगठन इसका विरोध करता है और संचार मंत्री जी एवं सचिव, डाक विभाग से अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द उक्त मामले में आदेश पारित करके समस्त जीडीएस भाइयों को सुरक्षा के समस्त उपकरण उपलब्ध कराएं।
जन सेवाः देश सेवा
उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान जन सेवा, देश सेवा से कम नहीं है, अतः सभी जीडीएस भाइयों को बढ़चढ़कर जन सेवा के कार्यों में सहभागिता करनी चाहिए। भारतीय मजदूर संघ के आदर्श वाक्य
‘देश के हित
में करेंगे काम, काम के लेंगे पूरे दाम’।
0 Comments