बाडमेर।। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव, बैंकों में भीड की रोकथाम एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मापदण्डों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के लिए अन्य बैंकों में जमा राशि का भुगतान भी इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के माध्यम से डाक विभाग द्वारा डोर टू डोर किया जाएगा।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विश्राम मीणा ने बताया कि डाक विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार लाभार्थी के किसी भी बैंक में जमा डीबीटी, जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कोविड-19 अनुग्रह राशि, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना इत्यादि की राशि का भुगतान डाक विभाग द्वारा एईपीएस के मार्फत डोर टू डोर भुगतान की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिला कलक्टर ने जिले को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए डाक विभाग द्वारा इंण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं का उपयोग कर डोर टू डोर भुगतान प्राप्त करने का आह्वान किया है।
0 Comments